इंटेक्स ने लॉन्च किया महज 4,599 रुपये में 4G स्मार्टफोन
नई दिल्लीः इंटेक्स ने अपने 4G स्मार्टफोन में एक्वा रेंज और एक्वा विंग हैंडसेट लॉन्च किया है. इनकी कीमत 5,199 और 4,599 रुपये है. इंटेक्स एक्वा रेज़ और इंटेक्स एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है.
ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एक्वा रेज़ और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम दी गई हैं.
ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. एक्वा रेज़ और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है साथ ही इसमें 1 जीबी की रैम दी गई हैं.
दोनों ही स्मार्टफोन में डिस्प्ले का अंतर है. एक्वा रेंज में 4.5 इंच का डिस्प्ले है वहीं एक्वा विंग में 4 इंच का स्क्रीन दिया गया है. वहीं बैटरी के लिहाज से भी ये दोनों स्मार्टफोन अलग हैं. एक्वा रेज़ में 1800mAh की बैटरी है और एक्वा विंग में 1500mAh है.
एक्वा रेंज में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
Related Stories
नए आईफोन5se का होगा Hot Pink वैरिएंट
नई दिल्लीः खबर है कि एप्पल 15 मार्च को एप्पल एक इवेंट होस्ट करने वाली है. इस इवेंट में कंपनी अपना 4...
वनप्लस2 की कीमत में हुआ कटौती
नई दिल्लीः सोमवार को चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन
0 comments: