Friday, February 5, 2016

'इश्क जुनून' के पहले गाने में टूटी बोल्डनेस की सारी हदें, देखें वीडियो


'इश्क जुनून' के पहले गाने में टूटी बोल्डनेस की सारी हदें, देखें वीडियो
नई दिल्ली: फिल्म ‘इश्क जुनून – द हीट इज ऑन’ का पोस्टर इतना हॉट है कि उस पर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई. अब इस फिल्म का पहला गान रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं‘कभी यूं भी’ जिसे वरदान सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में बोल्डनेस की सारी हदें टूट गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबकि यह भारत की पहली त्रिकोणीय कामुक कहानी पर आधारित फिल्म होगी. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो दो युवकों के जाल में फंस जाती है. एक युवक से वो खुद प्यार करती है तो दूसरा भी उसे अपना बनाना चाहता है.
इस फिल्म के मुख्य कलाकार राजबीर सिंह, दिव्या सिंह, अक्षय रंगशाही और अनुज शर्मा हैं. फिल्म का निर्देशन संजय शर्मा ने लिया है. फिल्म 11 मार्च, 2016 को रिलीज हो रही है.

0 comments: