बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइद को अभी बस कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन हर दिन के साथ प्रत्यूषा की मौत का राज और गहरा होता जा रहा है। बायोपिक की इस दौर में अब प्रत्यूषा की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है। फिल्म का नाम, हीरोइन सब कुछ तय हो चुका है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। प्रत्यूषा की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का नाम 'हर पल है यहां धोखा' रखा गया है।
फिल्म में प्रत्यूषा का रोल मॉडल और एक्ट्रेस तनीषा प्ले करेंगी और प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह
का रोल श्रवण राघव निभाएंगे।तनीषा साउथ इंडियन फिल्मों के अलावा बॉलीवुड में फिल्म 'तेरी फितरत' कम्पलीट कर ली है जो जल्दी ही रिलीज होगी। ग्रीन लीव्स स्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और सुधा फिल्म्स की ये फिल्म 'हर पल है यहां धोखा' का मुहूर्त मुंबई के जीप ट्रैक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में धूमधाम से किया गया। फिल्म का डायरेक्शन मुकेश नारायण अग्रवाल कर रहे हैं जिनकी दो फिल्में 'तेरी फितरत' और 'इश्क बरसा दे पिया' रिलीज के लिए तैयार है। तनीषा और श्रवण के अलावा आर्यन वैद और साहिल प्रभाकर भी फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे।
कौन थी प्रत्यूषा, क्यों किया सुसाइड
टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड अटेम्पट किया। प्रत्यूषा की मौत का कारण उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज़ सिंह को ठहराया जा रहा है। प्रत्यूषा के माता- पिता और करीबी दोस्तों ने राहुल पर प्रत्यूषा को सुसाइड करने के लिए उकसाने और धोखा देने का आरोप लगाया है।
प्रत्यूषा की मौत के बाद अवसाद के चलते राहुल को तीन अप्रैल को श्री सांई अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका मनोचिकित्सक की निगरानी में इलाज चल रहा था। लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
दोपहर में राहुल वापस अस्पताल लौट आए और फिर कुछ समय बाद ही खुद को एक बाथरूम में बंद कर लिया। उनके रिश्तेदार कुछ देर तक उनका इंतजार करते रहे और जब वो बाहर नहीं आए तो परेशान होकर उन्हें समझाने के लिए डॉक्टर्स को भेजा। इस दौरान ही राहुल ने अस्पताल की इमारत से कूदने की धमकी दी। हालांकि कुछ ही देर बाद राहुल बाहर आ गए। इस बीच, प्रत्यूषा के पिता शंकर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि अस्पताल के निदेशक के खिलाफ जांच हो और कार्रवाई की जाए। उनका आरोप है कि राहुल पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया। अस्पताल प्रबंधन ने भी इसमें मदद की।
0 comments: