Monday, April 18, 2016

FAN BOX OFFICE COLLECTION: तीन दिन में 50 करोड़ का ही आंकड़ा पार कर सकी शाहरुख की फिल्‍म FAN

शाहरुख खान की फिल्म के पहले तीन दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने शुक्रवार को 19.20 करोड़, शनिवार को 15.40 करोड़ और रविवार को 17.75 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले तीन दिन में भारत में कुल 52.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। शाहरुख की इस फिल्‍म का पहला वीकेंड वैसे तो कमाई के लिहाज से शानदार नहीं रहा। पर यह पहले दिन की कमाई के मामले में साल 2016 की टॉप फिल्‍म जरूर बन गई है। से पहले अक्षय कुमार की के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था। एयरलिफ्ट ने अपनी रिलीज के पहले दिन 12.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

0 comments: