प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आकाशवाणी से आज 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों के साथविचार साझा करेंगे. 'मन की बात' कार्यक्रम का ये सोलहवां संस्करण है. कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर सुबह ग्यारह बजे से प्रसारित होगा. मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.पीएम मोदीका 2016 में यह पहला 'मन की बात' कार्यक्रम है. वह हर महीने के आखिरी रविवार को इस कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं.पीएम अपने इस कार्यक्रम में देश-दुनिया, खेल और आमजन से जुड़े हुए पहलुओं को उठाते हैं. 'मन की बात'कार्यक्रम का यह 16वां संस्करण होगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी आम जनता मिले सुझावों को भी साझा करते हैं. उन्होंने पहला 'मन की बात' कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को किया था.
क्षेत्रीय भाषाओं में भी सुन सकते है 'मन की बात'मोदी के'मन की बात'कार्यक्रम को क्षेत्रीय भाषाओंमें भी सुना जा सकता है. मन की बात आकाशवाणी के सभी सम्बद्ध केन्द्रों से रविवार शाम आठ बजे से सुना जा सकता है. ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय और डी डी न्यूज के यू टयूब चैनलों पर भी उपलब्ध रहेगा.विकलांगों को दिया नया नामप्रधानमंत्री ने अपने आखिरी 'मन की बात' में विकलांगों को नया नाम दिया था. मोदी ने कहा था कि परमात्मा ने जिसके शरीर में कुछ कमी दी होती है हम उसे विकलांग कहते हैं. लेकिन जब हम ऐसे व्यक्तियोंसे मिलते हैं तो हमें पता चलता है कि उनकी एक शारीरिक क्षमता भले चली गई हो लेकिन उनमें दूसरी कोई ऐसी कुशलता होती है जो आम लोगों में नहीं होती.मोदी ने ऐसे लोगों के लिए विकलांग की जगह दिव्यांगशब्द इस्तेमाल करने की पैरवी की. मोदी ने कहा कि हमरेलवे, बस स्टैंड से लेकर तमाम सार्वजनिक जगहों परइन लोगों के लिए सुविधापूर्ण बनाने पर ध्यान द
0 comments: