|
दो मैच जीतकर भारत बना चुका है अजेय बढ़त |
रविवार को भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का सूपड़ा साफ करने उतरेगी. रविवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैचहै. भारत पहले ही 2 मैचों में जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुका है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश आखिरीमैच जीतकर अपनी साख बचाने की होगी.वन डेसीरीजमें किया था हार का सामनाइससे पहले भारत ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-4 से हार का सामना किया था. हालांकि भारत ने शानदार वापसी करते हुए टी-20 सीरीज पर कब्जा किया है. इसी साल घरेलू मैदान पर होने वाले आईसीसीटी-20विश्व कप को देखते हुए भारत के लिए यह जीत काफी अहम होगी.फिंच के बिना उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीमऑस्ट्रेलिया को इस मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान एरॉन फिंच की कमी खलेगी. वह चोट की वजहसे टीम से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह शेन वॉटसन टीम की कप्तानी संभालेंगे. फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलिया को अपने मुख्य कोच डारेन लेहमन की कमी भी खलेगी जो बीमार होने की वजह से आराम पर हैं.टीम के धुरंधरों से उम्मीदहालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दौरे की शुरुआत से ही काफी रन बटोरे हैं. रोहित शर्मा औरविराट कोहलीने अपनी एकदिवसीय फॉर्म को टी-20 मेंभी जारी रखा है. शिखर धवन ने भी इस दौरे पर अपनी खोई हुई फॉर्म को वापस पा लिया है. ऐसे में शुरुआती दो टी-20 मैचों में अर्धशतक लगाने वाले कोहली से तीसरे मैच में भी रनों की उम्मीद होगी. रोहित से भी यही उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी मौजूदा लय को आगे भी जारी रखें.युवराज को मौका मिलने का इंतजारटीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह को हालांकि अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है. युवराज सिडनी टी-20 में बल्लेबाजी करने का मौका चाहेंगे, ताकि वह आने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकें. वहीं गेंदबाजी में युवा जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन कर सबकोप्रभावित किया है. वह सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. आशीष नेहरा ने भी अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. वहीं स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भीअहम मौकों पर टीम को सफलता दिलाई है.
Thanks bhai logo
ReplyDelete