Saturday, January 30, 2016

'मस्तीजादे' ने पहले दिन कमाए 5.59 करोड'


मस्तीजादे

सनी लियोन की सेक्स कॉमेडी मस्तीजादे ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.59 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म में सनी लियोन डबल रोल में हैं और इसमें उनके साथ वीर दास, तुषार कपूर और रितेश देशमुख भी हैं.फिल्म के डायरेक्टरमिलाप झवेरीनेफिल्मको मिल रहे रिस्पॉन्स के बारे में कहा, 'दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से मैं बहुत खुश हूं. उन्हें फिल्म पसंद आ रही है और यह किसी भी डायरेक्टर के लिए खुशी की बात है.' वैसे भी दर्शकों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स परफिल्मको लेकर अच्छी-खासी हाइप दिख रही है.

0 comments: