Wednesday, February 10, 2016

यूपी में 'डार्लिग डॉन्ट चीट' के खिलाफ प्रदर्शन



यूपी में 'डार्लिग डॉन्ट चीट' के खिलाफ प्रदर्शन
मुंबई: विवादास्पद फिल्म ‘डार्लिग डॉन्ट चीट’ के खिलाफ उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही यह सुर्खियों में है.
मेरठ जिले के कलेक्ट्रेट के पास सड़क के बीचोबीच लोगों के समूह ने फिल्म के पोस्टर को जलाया, इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं. प्रदर्शनकारियों ने मेरठ जिला अधिकारी को फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक पत्र भी लिखा है.
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि इस फिल्म में महिलाओं को असभ्य दिखाया गया है जो देश की समृद्ध परंपरा और भारतीय संस्कृति के खिलाफ उकसाती है. फिल्म-निर्माताओं द्वारा ‘न्यूड ट्रीप’ प्रतियोगिता की पहल को प्रदर्शकारियों ने अस्वीकरणीय करार दिया.
राजकुमार हिंदुस्थानी द्वारा निर्देशित फिल्म में राम गौरव पाण्डेय, आशीष त्यागी और नेहा चटर्जी प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी.
प्रदर्शकारियों ने ‘राजकुमार हिंदुस्थानी हाय हाय’ और फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने केवल मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की.
जिलाधिकारी पंकज यादव ने कहा, “इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. सिनेमाघरों में फिल्म चलने से रोक लगाई जाएगी.”
फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन पर हैरान राजकुमार हिंदुस्थानी ने कहा, “हम प्रतियोगिता के लिए कानूनी और नैतिक रूप से सही हैं.”
उन्होंने कहा, “जिला मजिस्ट्रेट का बयान सेंसर बोर्ड के विपरीत है, जबकि सेंसर बोर्ड ने पहले ही फिल्म की रिलीज करने की अनुमति दे दी है.”
उन्होंने कहा, “फिल्म में महिलाओं के किरदार के संबंध में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और सक्षम अधिकारी और सेंसर बोर्ड ने हमारी फिल्म को मंजूरी दे दी है.”
मेरठ में कई कॉलेजों के छात्र इस प्रदर्शन का हिस्सा बने.
यहां देखें ट्रेलर (वीडियो सौ. FYEO MEDIA WORKS)-
First Published: Tuesday, 9 February 2016 10:25 PM
11LATEST BOLLYWOOD NEWS

0 comments: